परिवहन विभाग ने लर्निंग डीएल का कोटा बढ़ाया


अनलॉक फोर में परिवहन विभाग ने राजधानी के आरटीओ ऑफिस और एआरटीओ ऑफिस में लर्निंग लाइसेंस का कोटा बढ़ा दिया है। लोगों को अब टाइम स्लॉट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। कोरोना संक्रमण के चलते परिवहन विभाग ने आरटीओ ऑफिस में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दोनों ही जगह कोटा कम कर दिया था।

इसके चलते आवेदकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अनलॉक फोर में बढ़ी छूट को देखते हुए परिवहन विभाग ने भी लर्निंग लाइसेंस के लिए कोटा बढ़ा दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार लखनऊ में अब रोजाना 108 सीटो का कोटा बढ़ाया गया है। अब रोजाना 108 और लोग भी लर्निंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे। राट्रांसपोर्ट नगर में रोजाना 120 लोगों को टाइम स्लाट मिलेगा। यहां पर 60 लोगों को कोटा बढ़ा दिया गया है। इसी तरह से देवा रोड पर अब रोजाना 99 लोगों को टाइम स्लॉट दिया जाएगा। यहां पर 48 लोगों को कोटा बढ़ाया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिन लोगों को अब टाइम स्लॉट ले लिए है, उनमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। लेकिन जिन्हों ने फीस जमा कर दी है और अब तक टाइम स्लॉट नहीं मिला है, वे आसानी से टाइम स्लॉट हासिल कर सकेंगे। अब तक लोगों को कम से कम 89 दिन क बाद का टाइम स्लॉट मिल रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। लोगों को दो से ढाई महीने के बाद की डेट मिलनी शुरू हो जाएगी। एआरटीओ प्रशासन  अंकिता शुक्ला  ने कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों के बीच जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में 60 और देवा रोड स्थित एआरटीओ ऑफिस में 48 लोगों का कोटा बढ़ाया गया है। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *