ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज की तरफ से डॉक्टर गुरमीत सिंह के संयोजन में आज करोना जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।

गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया रजनीश यादव फाउंडर सरवर गंगा फाउंडेशन के अथक प्रयासों से डॉक्टर अमरजोत सिंह के संयोजन में ग्राम सिरगामऊ प्राथमिक विद्यालय मे ग्राम वासियों को करोना के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर 300 से ज्यादा ग्राम वासियों को सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयां, साबुन और बच्चों को बिस्कुट दिए गए।

इस अवसर पर गगनदीप सिंह ने ग्राम वासियों को वैक्सीन लगवाने के प्रति प्रेरित किया गया।

एवं कोरोना से बचाव के उपाय व बार बार हाथ धोने और साफ सफाई रखने के प्रति प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सिमरनजोत सिंह द्वारा ग्राम वासियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का निवेदन किया गया।

इस अवसर पर मनमोहन सिंह हैप्पी ने कहा कि गुरुद्वारा साहब द्वारा संपूर्ण लखनऊ शहर में आवश्यकता अनुसार यथासंभव सेवाएं गत 1 माह से चल रही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनमोहन सिंह हैप्पी गगनदीप सिंह सिमरनजोत सिंह सतप्रीत सिंह मौजूद थे।